Header Ads Widget

सुचना के अधिकार 2005 के तहत चाही गई जानकारी का उड़ाया जा रहा है मजाक

 सूचना के अधिकार 2005 की तहत चाही गई जनकारी का उड़ाया जा रहा मजाक



 भटिया.... शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार का मामला है अपील करता बी.यस. सिंह ग्राम कमता पोस्ट जैतपुर जिला शहडोल मध्य प्रदेश का पुश्तैनी निवासी हैं जो दिनांक 19.7.2024 को क्रमशः ग्राम पंचायत साखी कदौडी कचहर भटिया राघोपुर एवं विरौडी पंचायत में सूचना अधिकार के तहत मनरेगा कार्यो की जानकारी चाही गई थी ग्राम पंचायतो के सचिव द्वारा आनाकानी करने पर अपील करता द्वारा प्रथम अपीलीय जनपद कार्यालय बुढ़ार में किया गया कार्यालय में पदस्थ प्रभारी रामजस पटेल द्वारा प्रत्येक पंचायत का अलग-अलग तारीखों में पंचायत बार नियत किया जाकर सुनवाई किया गया जिस दौरान किसी भी पंचायत का सचिव नियत तारीखों पर उपस्थित होकर जानकारी नहीं दिया गया अपील करता द्वारा 18.3.2025 को सूचना के अधिकार अधिनियम के शाखा प्रभारी रामजस पटेल जनपद पंचायत बुढार से युक्त संबंध में चर्चा करने को उपस्थित हुआ जिस दौरान श्री पटेल द्वारा बोला गया कि उक्त जानकारी मिलने में अभी सालों लग जाएगा इस तरह अपील अधिकारी के प्रभारी पटेल द्वारा जवाब देकर सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 का मजाक उड़ाया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments