Header Ads Widget

आगजनिक का आरोपी अमलाई पुलिस की गिरफ्त में

 

आगजनि  का आरोपी


आगजनी का आरोपी अमलाई पुलिस की गिरफ्त में 


थाना अमलाई में दिनांक 24/ 3/25 को फरियादीया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 23 /3 /2025 की रात्रि को संतोष केवट नाम का व्यक्ति द्वारा फरियादया के घर में जानबूझकर आग लगा दिया गया जिससे घर में रखें लगभग ₹200000 का सामान जलकर नष्ट हो गया जिसकी रिपोर्ट पर थाना अमलाई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है दिनांक 25/ 3/ 25 को आरोपी संतोष केवट पिता दशरथ केवट नीवासी अमराडंण्डी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया


आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमलाई के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक करतार सिंह प्रधान आरक्षक गणेश पांडे राकेश की सराहनी भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments