व्यवहारी पुलिस की बड़ी सफलता चोरी के 24 घंटे के अंदर चोरी गई बोलेरो सहित ₹6 लख रुपए का मशरूका जप्त
![]() |
दिनांक 26/3/ 2025 को फरियादी महेंद्र द्विवेदी 46 वर्ष निवासी ग्राम बरा इंदबार जिला उमरिया का थाना व्यवहारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.3.2025 को बोलोरो गाड़ी क्रमांक एमपी 04 सीटी 3146 एवं ड्राइवर पवन कुशवाहा के साथ मानपुर जा रहे थे रास्ते में चार-पांच व्यक्ति मिले जो मानपुर चलना है कहकर लिफ्ट मांगे एवं गाड़ी में बैठ गए व्यवहारी से आगे निकलने के बाद बेडरा जंगल के मे पेशाब करने हेतु गाड़ी रोक जीस पर पांच लोगों मे दो लोग एवं ड्राइवर उतर गए गाड़ी की चाबी गाड़ी में लगी रहने दिए इसी बीच गाड़ी में बैठे लोग गाड़ी को स्टार्ट कर चोरी कर लेकर भाग गए फरियादी की रिपोर्ट पर थाना व्यवहारी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
उक्त प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी व्यवहारी द्वारा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु दो टीमों का गठन किया जाकर लगातार पता तलाश की गई दौरान पता तलाश मूखवीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी उक्त सभी आरोपी ग्राम खाम थाना मझौली जिला सीधी एवं आसपास के रहने वाले हैं पुलिस द्वारा सक्रियता से तलाश कर आरोपी विकास सिंह उर्फ रोहित सिंह गोड पिता स्वर्गीय रमेश सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खाम थाना मझौली जिला सीधी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया गया आरोपीगढ़ के मेमोरेंडम के आधार पर उनके द्वारा चोरी की गई बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 04 सिटी 3146 पीएमटी ₹6 लख रुपए जप्त करने पर सफलता मिली है
प्रकरण में आरोपी विकास सिंह उर्फ रोहित सिंह पिता स्वर्गीय रमेश सिंह उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी व्यवहारी निरीक्षक अरुण पांडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कपिल कांत तिवारी सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र द्विवेदी गया प्रसाद कन्नौज प्रधान आरक्षक नरेंद्र उपाध्याय आरक्षक अमित यादव संजय द्विवेदी गंगा सागर गुप्ता विवेक सूर्य एवं मोहम्मद अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही
0 Comments