Header Ads Widget

रामपुर की किसानों ने उपमुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री महोदय को शोपे ज्ञापन


रामपुर के किसानों ने उपमुख्यमंत्री एव जिला प्रभारी मंत्री महोदय को सौंपे ज्ञापन

रामपुर के किसानों की एक टीम जिला के प्रवास पर आए माननीय उपमुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला जी जिले के दौरे पर अल्प प्रवास में बुढार पहुंचे जैसे ही रामपुर के किसानों प्रतिनिधियों को खबर लगी वैसे ही अपनी पीड़ा को अपने प्रभारी मंत्री तक पहुंचाने हेतु बुढार पहुंचकर रामपुर बटुरा खुली खदान परियोजना के प्रभावित किसानों ने 2016 से बल्कि यह कहें तो अति संयुक्त नहीं होगी 2009-10 से अधिक रामपुर बेलिया खड़ा  अतरिया बिछिया खैरबना एवं अन्य गांव चींटी की चाल किसानों के विस्थापन मुआवजा और रोजगार को लेकर एस ई सी एल एवं सहयोगी जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है जबकि उद्योग को लेकर कोल मंत्रालय सोहागपुर रामपुर और जिला प्रशासन कोयले को खनन तेजी से कैसे करते हैं गांव के नजदीक तक आ कर देखा जा सकता है जबकि पॉलिसी में साफ दर्ज है कि जब तक किसानों के विस्थापन की कार्यवाही पूर्ण नहीं होगी तब तक खदान को संचालित नहीं किया जाएगा लेकिन यहां पर अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके शेर खाजा की कहावत चरितार्थ हो रहा है साथ ही रामपुर के किसानों के आश्रित को अलग-अलग जगह रोजगार में भेज दिया गया है ना उनके बराबर रहने के लिए कमरा और ना कोई सुविधा उन्हें मुहैया कराया गया है उनके माता-पिता बुजुर्ग रामपुर में खदान के प्रदूषण का शिकार होते चले जा रहे हैं और बच्चे बेरोजगारी के दौड़ में रोजगार मिला है तो रोजगार में लगे हुए ऐसी स्थिति में किसानों के द्वारा माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय एवं जिला प्रभारी मंत्री महोदय श्री राजेंद्र शुक्ला से पुनर्वास पुनर्स्थापना पर संपत्ति की समस्त प्रकार के मुआवजा और रोजगार के कार्यवाही के साथ क्यों आश्रितों को अंडरग्राउंड दिया गया है उन्हें खुली खदान परियोजना से प्रभावित होने के कारण खुली खदानी भेजा जाए इस सभी को लेकर आग्रह किया है कि हमारे किसानों के समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा किसान मजबूर होकर सड़क पर उतरेंगे और जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा खदान को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करेंगे ज्ञापन में उपस्थित मुख्य रूप से जनपद सदस्य चंद्र कुमार तिवारी पूर्व सरपंच झोले बैगा सांसद प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ साथी राजकमल मिश्रा जी आनंद त्रिपाठी उप सरपंच श्री राजाराम जी पूर्व जनपद सदस्य नेमसाय राठौर दिलीप पांडे राजेश सोनी वेद प्रकाश,सामाजिक कार्यकर्ता एवं किसान नेता भूपेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीण की भागीदारी रही माननीय उपमुख्यमंत्री जी के द्वारा अस्वस्थ कराया गया है आज ही जिला कलेक्टर महोदय से इस संदर्भ में बात करेंगे 


Post a Comment

0 Comments