Header Ads Widget

मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ के साथ मनाया ईद का त्यौहार


मुस्लिम समाज ने हर्षउल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर की त्यौहार


          मुस्लिम भाई लोग ईद की नमाज अदा करते हए


मुस्लिम समाज के द्वारा रमजान की पाक महीने में पूरे महीने रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मसगुल रहते हुए पांचो वक्त की नमाज एवं कुरान की तिलावत करते हुए एक महीने का वक्त निकल गया आज दिनांक को ईद का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है इसी तरह शहडोल जिले के हर गांव हर शहर हर कस्बे में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है शहडोल जिले के केशवाही क्षेत्र के केशवाही रस्मोहिनी मरसा लपरी जैतपुर बोकरामार इन जगहों पर ईद की नमाज सुबह 9:00 बजे मुकम्मल की गई वही जिले की हर मुसलमान भाई ईद की नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी गई फिर अपनी मरहूमों के लिए और अपने देश में अमन और चैन के लिए खासतौर से दुआएं भी की गई

अहले वतन को ईद की मुबारकबाद भी सभी मुस्लिम भाइयों के द्वारा दी गई

Post a Comment

0 Comments