केसवाही नगर में सनातन एकता यात्रा किया गया भव्य स्वागत
खबर है शहडोल जिले से
श्री रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च 2025 से सनातन एकता यात्रा का शुभारंभ जो की नव दिवसीय का यात्रा जेपीजी मित्र मंडली संभागीय शहडोल के द्वारा सनातन एकता यात्रा का शुभारंभ किया गया यह सनातन एकता यात्रा व्यवहारी से शुभारंभ होकर कई गांव और कई शहरों से गुजरती हुई दिनांक 7 अप्रैल को शहडोल में समापन किया जाएगा
सनातन एकता यात्रा व्यवहारी अमझोर सीतामढ़ी जैसींगनगर खानौधी गोहपारू भाटिया होते हुए केसवाही पहुंची केशवाही नगर में भारतीय जनता पार्टी की केशवाही मंडल अध्यक्ष प्रिंस त्रिपाठी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी महिलामोर्चा के द्वारा सनातन एकता यात्रा का भव्य स्वागत किया गया स्वागत के बाद गांधी मार्केट से हनुमान मंदिर तक हनुमान मंदिर से मरखी देवी मंदिर तक यात्रा निकला गया मारखी देवी मंदिर पहुंच कर सुंदरकांड का आयोजन किया गया इसके बाद यात्रा केसवाहीं से कोतमा की ओर प्रस्थान की
इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी केसवाही की मंडलअध्यक्ष श्री प्रिंस त्रिपाठी जी एवं जनपद सदस्य रुपौला ज्ञान सिंह जी जनपद सदस्य टेंघा पारसमणि एवं सनी तिवारी व महिला मोर्चा की सभी सदस्य की उपस्थिति में क्या है यात्रा को संपन्न कराया गया
0 Comments