Header Ads Widget

केसवाहीं क्षेत्र में कोयले का अवैध खनन लगातार देखने को मिल रहा है जिम्मेदारहै मोन

केसवाही क्षेत्र में कोयले अवैध उत्खनन लगातार देखने को मिल रहा है जिम्मेदार बने मोन


अवैध उत्खनन का फाइल फोटो

खबर है शहडोल जिले के बुढार थाना के चौकी केशवाही क्षेत्र अंतर्गत लगातार कोयले का अवैध उत्खनन देखने को मिल रहा है केसवाही से सटे हुए ग्राम पंचायत हर्री के कठना नदी मंजीरा घाट में जान जोखिम में डालकर कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा है आखिर केसवाहीं क्षेत्र में इन अवैध कामों पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रहा प्रशासन क्षेत्र में अब नदी और नालों से भी कोयले का अवैध उत्खनन लगातार देखने को मिल रहा है यह बड़े-बड़े सुरंग बनाकर जान जोखिम में डालकर कोयले के उत्खनन किया जा रहा है आखिर कब तक चलता रहेगा यह अवैध उत्खनन इससे पहले भी कोयला खदानों में दब के कई लोगों की मौत हो चुकी है अब फिर से हादसों का न्योता दे रहा है यह कोयले का सुरंग देखने वाली बात यह होगी कि खबर प्रकाशित करने के बाद इन कोयला माफियाओं के ऊपर क्या कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

0 Comments