आज दिनांक 14 /4 /2025 पूरे देश में डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में शहडोल जिले के हर गांव हर शहर में बड़ी धूमधाम के साथ अंबेडकर जयंती मनाया गया अंबेडकर जयंती के अवसर पर केसवाही नगर से भीम आर्मी के द्वारा बाइक रैली निकाल कर धनोरा सिमरिया टेघा रुपौला कुड्डी बरतर बचरवार होते हुए खम्हीडोल से कुर्रावन बरगवां गिरवा माल्या सकरा होकर केसवाही में मंची कार्यक्रम काआयोजन किया गया कार्यक्रम में भीम आर्मी की 400 से 500 लोग शामिल रहे
0 Comments