Header Ads Widget

झींक बिजुरी के बाद धनपुरी में भी मिले मृत कौवे सुबह सैर में निकले लोगों ने दी सूचना

 झींक बिजुरी के बाद धनपुरी में भी मिले मृत कौवे सुबह सैर में निकले लोगों ने दी सूचना 

धनपुरी क्षेत्र में मृत कौवा की तस्वीर

शहडोल जिले में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है झींक बिजूरी के बाद अब धनपुरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 17 में भी कई मृत कौवे मिले हैं स्थानीय निवासियों ने रविवार की सुबह जब सैर के दौरान अपने घरों से बाहर गए हुए थे तब उन्हें मृत कौवे के शव दिखे

इससे पहले जैतपुर क्षेत्र में कौवो की मौत की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी झींक बिजुरी में 100 से अधिक कौवो की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है विभाग की टीम ने झींक गांव के 35 घरों का सर्वे किया राहत की बात यह है कि किसी भी घर में सर्दी बुखार का मरीज नहीं मिला

जिला प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए विस्तृत प्रबंध किए हैं डॉक्टर एस कंवर को जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया गया है कंट्रोल रूम में मोहम्मद अशरफ और नरेंद्र वर्मा समन्वय का काम देखेंगे 

 कलेक्टर करा रहे हैं सर्वे 

कलेक्टर डॉक्टर केदार सिंह ने आशा कार्यकर्ता नाम और एमपीडब्ल्यू को प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है

Post a Comment

0 Comments