गोहपारू पुलिस द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई आरोपियों के कब्जे से दो नग मवेशी जप्त
थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17 /4/25 को कस्बा देहात भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम खम्हा से उमरिया के जंगल की रास्ते अवैध रूप से कुछ मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लेकर जा रहा है गोहपारु पुलिस द्वारा तत्काल सूचना स्थल पहुंचने पर ग्राम सुडवार जंगल के पास एक व्यक्ति दो नग भैंस क्रूरता पूर्वक हाकते हुए ले जा रहा था उक्त व्यक्ति को रोकर पूछताछ करने पर नाम रघुनाथ पनिका पिता समनू पनीका उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम खम्हा थाना गोहपारू शहडोल का होना बताया आरोपी से मौके पर मवेशी के संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज न मिलने पर दस्तयाब सुधा मवेशियों को पुलिस द्वारा गौशाला लाया गया
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोहपारू की नेतृत्व में सहायक निरीक्षक विद्यासागर प्रधान रक्षक दशरथ सिंह एवं आरक्षक मोनू शर्मा की सराहनी घूम कर रही
0 Comments