कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के विरोध में मुस्लिम समाज धनपुरी ने कैंडल मार्च निकाल कर दर्ज करवाया अपना वीरोध
![]() |
धनपुरी, कश्मीर की मान लुभावना वादियों और पहाड़ों के बीच बसी पहलगाम घाटी में 22 अप्रैल को हृदय विधायक घटना घटी जिसका विरोध पूरे भारतवर्ष में शांतिपूर्ण ढंग से दर्ज करवाया जा रहा है, इस कायराना हरकत से पाकिस्तान की पोल खुल गई है आज पूरे विश्व में पाकिस्तान के द्वारा किए गए इस कृत्य की सभी ओर निंदा हो रही है बीते दिनों धनपुरी के मुस्लिम समाज द्वारा सड़क पर उतरकर शांति पूर्ण ढंग से अपना वीरोध दर्ज करवाया आपको बता दे की पहलगाम में पर्यटक़ो के ऊपर हमला किया गया इसका विरोध धनपुरी के मुस्लिम समाज द्वारा कड़ा विरोध किया गया, आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर बक्सा ना जाए कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पाकिस्तान को भी न बक्शा जाए निर्दोष लोगो की हत्या से सारी मानवता क़ो दुख में डालने वाले पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने जो घिनौना कृत किया है वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करते हैं की आतंकवाद के गढ़ पाकिस्तान पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कड़े कदम उठाने पड़ेंगे,
*नूरी मस्जिद के सदर मोहम्मद शाहनवाज़ ने अपना वीरोध दर्ज करते हुए कहा की पाकिस्तान ये अच्छे से जान ले वो मुसलमानो के सब्र का यदि बांध टूट गया तो कहीं ऐसा न हों की विश्व पटेल के नक़्शे से ही पाकिस्तान गायब हों जाए, मुसलमान के धैर्य की परीक्षा ना ले पाकिस्तान, हमारी भारतीय फौजे हर वक़्त अपने देश की सुरक्षा के प्रति सजग रहती है हमारा देश भारत शांति के लिए जाना जाता है हमारे देश की फिजा में पाकिस्तान जो जहर घोलने का काम कर रहा है वह अब नहीं होने दिया जाएगा, अब वक्त आ गया है पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का
मदीना जामा मस्जिद के सदर मोहम्मद फरीद ने मुस्लिम समाज क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि इंसानियत क कत्ल करने वाले किसी धर्म मजहब के लोग नहीं होते वह सिर्फ आतंकवादी होते हैं उनको सही ठिकाना लगाया जाए l हम सभी आज यहाँ एकत्रित हुए हैं हमारा मकसद अमन शांति और भाईचारे का हैं लेकिन पाकिस्तान को शराफत पसंद नहीं आ रही, वह बार-बार कश्मीर की वादियों क़ो खून से लाल कर रहा है जो बर्दाश्त नहीं हो रहा मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से निवेदन करता हूं कि भारत की एकता और अखंडता को बचाए रखने के लिए पाकिस्तान पर ब कूटनीति की नहीं युद्ध नीति अपनाने की जरूरत है समूचा देश आज प्रधानमंत्री जी की तरफ देख रहा है उनका निर्णय क्या है यह तो वक्त आने पर पाकिस्तान क़ो पता चलेगा
मुस्लिम समाज ने कहा की हम 22 अप्रैल की इस ह्रदय विधायक घटना को कभी भूल नहीं पाएंगे, हम सभी मृत आत्मा की शांति के लिए ईस्वर से दुआ करते हैं। इस विरोध का आगाज अंजुमन कमेटी के द्वारा किया गया था नूरी मस्जिद कमेटी धनपुरी मदीना मस्जिद कमेटी कच्छी मोहल्ला मस्जिद बिलाल कमेटी धनपुरी के सदस्यों के द्वारा किया गया और आतंकवाद परस्त पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए इस मौक़े पर काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतरकर अपने गुस्से का इज़हार किया व आतंकवाद का विरोध किया।
0 Comments