Header Ads Widget

शहडोल में राशन दुकान में 290 बोरी अनाज गायब

शहडोल में राशन दुकान में 290 बोरी अनाज गायब


शहडोल जिले के देवलोदं थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुर में एक शासकीय उचित मूल्य दुकान से बड़ी मात्रा में अनाज चोरी का मामला सामने आया है दुकान से 160 बोरी गेहूं और 130 बोरी चावल गायब हो गए 

दुकान के संचालक लखन तिवारी के अनुसार गुरुवार शाम तक राशन वितरण का काम चल रहा था 290 बोरी चावल में से 88 बोरी का वितरण किया गया था बाकी अनाज दुकान में रखा था 

और जब शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे मैं अपने साथियों के साथ दुकान पहुंच तो दुकान के दोनों मुख्य द्वार गेट के ताले टूटे हुए थे और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था 

करीब ₹200000 का अनाज चोरी हुआ है दुकान तक जाने वाला रास्ता बेहद सकरा है कितनी बड़ी मात्रा में अनाज ले जाने के लिए बड़े वाहन की जरूरत पड़ती है स्थानीय ग्रामीणों ने भी मामले को संदिग्ध बताया है पुलिस राशन दुकान संचालक की भी जांच कर रही है 

थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है विभागीय अधिकारी को भी मामले की जानकारी दे दी गई है

Post a Comment

0 Comments