सोहागपुर एरिया पहुंचे भू राजस्व महाप्रबंधक, बिलासपुर मुख्यालय से श्री शरद तिवारी किसानों के साथ हुई बिंदु वार चर्चा भूपेश शर्मा
15 मई से संपूर्ण खदान बंद करने की चेतावनी
किसानों की नाराजगी चरम पर है 15 मई से संपूर्ण खादान बंद करने की चेतावनी का ज्ञापन दे दिया जा चुका है तो दूसरी तरफ प्रबंधन अलग-अलग सिरे से किसानों के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर समस्याओं का समाधान के लिए कर रही पहल इसी बीच अचानक अन्य मुद्दों को लेकर सोहागपुर एरिया पहुंचे भू राजस्व महाप्रबंधक श्री शरद तिवारी जी अचानक ही रामपुर बटुरा के नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं किसान नेताओं को सूचना भेजकर जी एम गेस्ट हाउस में बैठक बुलाई गई श्री तिवारी साहब ने कुछ मुद्दों को लेकर सोहागपुर एरिया के अधिकारियों के ऊपर नाराजगी व्यक्ति की इतना देरी पैसा बांटने में हुआ कहीं न कहीं हम ही इसके जिम्मेदार हैं क्यों हुआ अति शीघ्र किसानों को मकान और आर एंड आर की राशि जल्द , जल्द से भुगतान करने की दिशा में काम करना प्रारंभ करें नोटिफिकेशन में जो जमीन छूटा है उसे लेकर पूरे एरिया में जहां-जहां अधिग्रहण हुआ है उनको एक साथ कंप्लीट कर भेजने के मुद्दे को किसान नेता सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा एक सिरे से खारिज किया श्री तिवारी साहब से प्रस्ताव रखा रामपुर बेलिया के निराकरण अति शीघ्र करें इसके पश्चात अन्य गांव का भी उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया जल्द से जल्द नक्शा लेकर एक कमेटी 10 दिवस के अंदर प्रकरण तैयार कर मुख्यालय भेजें ताकि 1 महीने के अंदर निराकरण किया जा सके मकान के मुआवजा को लेकर कार्रवाई जारी है तीन माह के अंदर हर हाल में भुगतान करेंगे इसके पश्चात रोजगार के फाइलों को लेकर किसानों की जो नाराजगी है उस पर भी लंबे समय तक बिंदु वार अलग-अलग किसानों के विषय पर चर्चा हुई पर संपत्ति के मुआवजा को लेकर कल से ही अमल करेंगे आज की बैठक पूरी तरह से औपचारिक थे बैठक के अंत में एरिया के महाप्रबंधक श्री कृष्णा श्री कृष्णा साहब भी पहुंचे उन्होंने भी आस्वस्थ कराया जल्द से जल्द करने का प्रयास करें अतरिया डी आर सी सी को भी जल्द तैयारी कर रहे हैंलेकिन किसानों की नाराजगी रोजगार फाइल को लेकर विशेष रही इस पूरे बैठक में मुख्य रूप से प्रबंधन की ओर से श्री शरद तिवारी महाप्रबंधक भू राजस्व मुख्यालय बिलासपुर ,सबएरिया मैनेजर श्री संदीप शर्मा साहब ,रामपुर बटुरा, श्री विजय शाह साहब, सहायक कर्मी प्रबंधक चतुर्वेदी साहब, दिनकर त्रिपाठी, दिनेश शुक्ला,रामपुर के तरफ से सर्वश्री जनपद चंद्र कुमार तिवारी उप सरपंच राजा राम मिश्रा सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता श्री राजकुमार मिश्रा श्री आनंद त्रिपाठी आदित्य त्रिपाठी ओमप्रकाश द्विवेदी वेद प्रकाश दिलीप पांडे एवं अन्य की उपस्थित रही
0 Comments