Header Ads Widget

इस भीषण गर्मी में पानी का मचा हाहाकार गांव की जनता हो रहे हैं बूंद बूंद पानी के लिए लाचार

इस भीषण गर्मी में पानी का मचा हाहाकार गांव की जनता हो रहे हैं बूंद बूंद पानी के लिए लाचार

नल जल योजना के नाम पर किया जा रहा दिखावा डेढ़ करोड़ का नल जल योजना चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट



खबर है शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत केशवाही हमेशा कुछ न कुछ बात को लेकर सुर्ख़ियों में रहता है , जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत केशवाही में बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण लेकिन जिम्मेदार बने मोन 30 से 40  साल पूर्व लगा नल जल योजना हुआ फेल इस तरह भीषण गर्मी में केसवाही की जनता बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं यह जनता किसके पास लगाए गुहार नहीं है कोई सुनने को तैयार एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार हर घर नल जल योजना को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो कुछ और ही बयां कर रही है आपको यह भी बताते चलें कि केसवाही ग्राम पंचायत में डेढ़ करोड़ का नल जल योजना न्यू लाइन 12 किलो मीटर पूरे गांव को मिलकर आया था लेकिन यहां की ग्राम पंचायत कर्मियों एवं पीएचई विभाग इंजीनियर की मिली भगत से पुरानी लाइन को ही नया नया लाइन बताकर डेढ़ करोड़ के खेल लिए होली

ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं पीएचसी विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से ग्राम पंचायत केसवाही के नल जल योजना चड्ढा भ्रष्टाचार का भेंट शासन की नल जल योजना को ठेंगा दिखाते हुए पीएचई विभाग अब नगर वासियों को कहां मिलेगा पानी ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के ऊपर कब होगी कार्रवाई कब चलेगा इन पर प्रशासन की डंडा जो जनता की आंख बंद कर रूपयो को कर रहे बंदर बाट देखने वाली बात यह है की खबर प्रकाशित करने के बाद इन पर क्या कार्रवाई की जाती है

Post a Comment

0 Comments