जनपद पंचायत जयसिंहनगर में लगातार फर्जी बिलों का कारोबार
खबर है शहडोल जिले से जहां आए दिन पंचायतों में फर्जी वाड़ा देखने को मिल रहा है और लगातार फर्जी बिलों का कारोबार पंचायत के कर्मचारी एवं अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है आपको बताते चलें कि शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत रेउसा मे खुलेआम भ्रष्टाचार दिख रहा है शासन की योजनाओं पर लगाया जा रहा पलीता जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान कभी टेंट के नाम पर तो कभी मुरूम गिट्टी के नाम पर तो कभी खाने पीने के नाम पर बड़े-बड़े बिल लगाए जाते हैं अगर खर्च होता है 5000 तो बिल लगाते हैं 20000 इसी तरह शासन के पैसे को किया जा रहा है दुरुपयोग आखिर जिले में बैठे अधिकारी इस और क्यों नहीं देना ध्यान पंचायत विभाग में लगातार चल रहा भ्रष्टाचार को कहां तक साथ दिया जा रहा है आखिर शासन के पैसों को दुरुपयोग पंचायतों में क्यों किया जा रहा है ग्राम पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिली भगत से इन फर्जी बीलो कारोबार लगातार देखने को मिल रहा है लेकिन इन फर्जी बीलो को लगाम लगाने में नाकाम दिख रहा जिले में बैठे जिम्मेदार देखने वाली बात यह होगी की खबर प्रकाशित करने के बाद क्या कार्रवाई की जाती है
0 Comments