Header Ads Widget

250 नग अवैध नशीली इंजेक्शन के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 250 नग अवैध नशीली इंजेक्शन के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई



दिनांक 23.07.2025 को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा स्टेट बैंक, पाण्डवनगर क्षेत्र में दबिश दी गई। पुलिस को देखकर भाग रहे दो संदिग्धों को घेराबंदी कर कल्याणपुर क्षेत्र से पकड़ा गया। पूछताछ में उनकी पहचान बादल गुप्ता (निवासी कल्याणपुर) एवं राहुल मलिक (निवासी पाण्डव नगर) के रूप में हुई।

तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 250 नग अवैध नशीली इंजेक्शन (कीमत ₹41,500) एवं मोटरसायकल MP18 ZA 0889 बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने ऋषभ तिवारी एवं अजय कुशवाहा के भी शामिल होने की जानकारी दी। चारों आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

 टीम कोतवाली की तत्पर कार्रवाई में:

निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उनि राकेश सिंह बागरी, सउनि कैलाश मिश्रा, प्रआर सुकवेन्द्र किशोर मिश्रा, रमेश पाटले, विजय सिंह, मुन्ना, आरक्षक नरेश कुमार, रोशन कुमार, चालक हृदेश सिंह भदौरिया एवं सत्यप्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments