Header Ads Widget

कांग्रेस सेवा दल के शहडोल संभाग प्रभारी श्री नितिन पांडे जी को नियुक्त किया गया

कांग्रेस सेवा दल के शहडोल संभाग प्रभारी श्री नितिन पांडे जी को नियुक्त किया गया


कांढग्रेस सेवा दल के शहडोल संभाग प्रभारी श्री नितिन पांडे जी को नियुक्त किया गया

अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई के सहमति से प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने मध्य प्रदेश सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रदेश सचिव नितिन पांडे गोल्डी को शहडोल संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया नितिन पांडे जी एक समाजसेवी है और हमेशा समाज के लिए आगे रहते हैं हर गरीब यतीम बेसहारा लोगों की हमेशा मदद करते चले आए हैं और नितिन पांडे के लिए जितना भी तारीफ किया जाए कम है ऐसे इंसान को हर समाज में होना चाहिए और समाज को साथ लेकर चलना चाहिए नितिन पांडे जी एक समाजसेवी है और हर सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर योगदान देते हैं श्रीमान नितिन पांडे जी एक बहुत काबिल इंसान है जो की सबको गरीब हो या अमीर हो सबको एक साथ लेकर चलते हैं और समाज में एकजुट होकर कोई भी सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने में उनका भरपूर योगदान और सहयोग रहता है

जिसे देखते हुए शहडोल कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर देखा गया बधाई देते हुए श्री अजय अश्वनी नीरज द्विवेदी सुभाष गुप्ता आजाद बहादुर सिंह राकेश कटारे हनुमान मिश्रा सुफियान खान शिव शंकर शुक्ला अनुपम गौतम शरद तिवारी शूनने खान मन्नू भाई 

और भी कांग्रेस सेवादल की अधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया

Post a Comment

0 Comments