छात्रावास से गायब छात्राये मैहर से दस्तयाब
प्रशासन की सक्रियता से घंटों में सुलझा मामला
बिरसिंहपुर पाली --- नेता जी सुभाष चन्द्र बोस कन्या छात्रावास पाली स्थित गिंजरी से कक्षा आठ की पांच छात्राओं के एक साथ गायब होने की घटना के प्रकाश में आने के बाद से उमरिया जिले का प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और आनन - फानन में छात्रावास काइ जायजा लेने पहुंचा , जिसमें पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ,जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंबिकेश प्रताप सिंह , के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी मामले की वस्तु स्थिति लेकर काम शुरू किया। इसके लिए समीपस्थ जिलों के पुलिस एवं रेलवे पुलिस को भी सूचित कर छात्राओं की तलाश शुरू की गयी , कुछ घंटों में ही मैहर से छात्राओं की जानकारी मिल गयी , जिन्हें लेने के लिए पुलिस की एक टीम रवाना हो गई है ।
कुछ बन के दिखाऊंगी
गायब हुई छात्राओं में से एक छात्रा ने पत्र लिखकर सूचना दी थी ,कि मैं बहुत प्यार करती हूं , मैं अब कुछ बन के ही वापस लौटूंगी ।
0 Comments