मनरेगा अभियंता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आठ सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन की राह पर मनरेगा कर्मी एवं अधिकारी
मांग पूरी होने तक अवकाश पर जाने की चेतावनी
उमरिया मनरेगा अभियंता संघ की बहु प्रतीक्षित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डां मोहन यादव के नाम संबोधित ज्ञापन आज जिला मुख्यालय में कलेक्टर को सौंपा गया । ज्ञापन में अभियंता संघ ने उल्लेख किया है की अभियंता संघ पिछले कई वर्षो से अपने जायज हक की मांग करती चली आ रही है , लेकिन शासन -प्रशासन के द्वारा अभियंता संघ की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है , जिससे अभियंता संघ का शोषण लंबे अरसे से हों रहा है ,जिससे अभियंता संघ के कर्मचारी अत्यंत क्षुब्ध हैं , और आंदोलन का रास्ता चुनने के लिए बाध्य हो रहें हैं ।
अभियंता संघ ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों में अनुकंपा नियुक्ति , समय पर वेतन भुगतान , संविदा पारिश्रमिक की गणना नियुक्ति दिनांक की सेवा अवधि से समकक्ष सेवा अवधि वाले नियमित उपयंत्री के वेतन के समतुल्य करने एवं वार्षिक वेतन वृद्धि, मनरेगा के उपयंत्रियो को किसी भी दशा में सीधे सेवा से पृथक करने की बजाय उनका निलंबन की प्रक्रिया सेवा शर्तों में जोड़ी जानी चाहिए , इसके साथ ही जिला या प्रदेश स्तर पर आर ई एस एवं मनरेगा के उपयंत्रियो की संयुक्त वरिष्ठता सूची अनुसार सहायक यंत्री के प्रभार दिये जाने के आदेश जारी किए जायें , वर्तमान में कई जिलों में आर ई एस के कनिष्ठ अभियंता सहायक यंत्री का प्रभार संभाल रहे हैं,इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगायी जायें इत्यादि मांगों को लेकर मनरेगा अभियंता संघ ने आज से दस दिन के अवकाश पर जाने के लिए अपनी बात रखी है ।
अभियंता संघ की इस जायज मांगों को लेकर प्रदेश भर के अभियंता संघ ने आज ज्ञापन सौंपकर हड़ताल की राह पकड़ ली है । दुर्भाग्य जनक कहा जाये की आज वेतन भत्तों जैसे बुनियादी और मानवीय मूल्यों के लिए मनरेगा के उपयंत्रियो को विवश होकर आंदोलन की राह पकड़नी पड रही है । अपेक्षा है की मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री अभियंता संघ की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आंदोलन रत मनरेगा अभियंता संघ कि मांग पर तत्काल निर्णय ले कर प्रदेश को आंदोलन की आग में झोंकने से बचाने हेतु आवश्यक कदम उठायेंगे
0 Comments