Header Ads Widget

नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का जगह-जगह भव्य स्वागत के लिए निकले कांग्रेस

 नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का जगह-जगह भव्य स्वागत के लिए निकले कांग्रेस 



जनता का आशीर्वाद ही मेरी ऊर्जा ---विजय कोल 
अन्याय के विरुद्ध लड़ाई चलती रहेंगी 

उमरिया ---- कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष इंजीनियर विजय कोल के प्रथम जिला आगमन पर उनका भव्य स्वागत के लिए जिला भर के कोने-कोने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चंदिया पहुंच कर उनका आत्मीय स्वागत किया । जिला अध्यक्ष का प्रथम स्वागत महानदी पर जिले की सीमा पर किया गया , जिसके बाद चिकित्सालय से पद रैली के माध्यम से चंदिया नगर से होते हुए बिरसा मुंडा चौक में पहुंच कर बिरसा मुंडा जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया , तत्पश्चात् स्वागत स्थल पर पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आप लोग जिस स्नेह के साथ आज पधारें है वह सदा मेरे साथ बना रहे , मैं बिरसा मुंडा जी के समक्ष यह सौगंध खाता हूं ,की गरीब, असहाय, मजदूर ,जाति,धर्म के विरुद्ध लड़ाई लड़ता रहूंगा । आप लोगों का जो आशीर्वाद देने पहुंचे हैं यही हमारी ताकत है । इसके बाद जिलाध्यक्ष चंदिया से उमरिया के लिए काफिला निकला, जिसके बाद उनका भव्य स्वागत कांग्रेस जिलाध्यक्ष का स्वागत पाली में इसके बाद लोढ़ा और भरौंला ग्राम पंचायतों में भी आत्मीय हार्दिक स्वागत किया गया 

उमरिया में गरिमा मय माहौल में जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत 

उमरिया नगर में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत के लिए नगर की सीमा सिंगल टोला में जिला अध्यक्ष का फूल -मालाओ से स्वागत कांग्रेस जन ने किया, वहां से युवक कांग्रेस ने बाइक रैली निकाला , वहां से जिलाध्यक्ष का काफिला रेलवे चौंक पहुंच कर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर में रैली की शक्ल में रेलवे चौंक से जय स्तंभ होते हुए गांधी चौक पहुंचा । नगर में उनका जगह -जगह स्वागत किया गया । कांग्रेस की रैली गांधी चौक पहुंच कर राष्ट पिता महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात् सभा को संबोधित करते हुए अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ने की बात कही । जिले भर से आये कांग्रेस जन और क्षेत्र की जनता को आभार व्यक्त किया । गांधी चौक में कार्यक्रम के समापन के पश्चात कांग्रेस का कारवां गांधी चौक से करकेली के लिए रैली के साथ उमरिया नगर से निकला। यह कारवां करकेली के लिए प्रस्थान किया , जहां पर उनका स्वागत करते हुए आज के कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments