Header Ads Widget

केशवाही वन परिक्षेत्र में बाघ की मौजूदगी, वन विभाग ने कराई मुनादी

केशवाही वन परिक्षेत्र में बाघ की मौजूदगी, वन विभाग ने कराई मुनादी



शहडोल। केशवाही वन परिक्षेत्र के छिनमार,तराईडोल सहित कई गांवों में वन विभाग ने मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। क्यों की इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट लगातार पिछले कुछ दिनों से बना हुआ है। बीते दिनों बाघ ने एक मवेशी का शिकार किया था।

केशवाही रेंजर अंकुर तिवारी ने बताया कि छिनमार,तराईडोल सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में लगातार हमारी टीम निगरानी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है। क्यों की इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। उन्हों ने आगे कहा कि यह क्षेत्र बाघ का कॉरिडोर है। जिससे हमारी तीन टीमें लगातार इस क्षेत्र में गस्ती करती है। और जंगल के आस पास रहने वाले लोगों को मुनादी कर जानकारी दी जा रही है कि वह मवेशियों को चराने जंगल ना जाए क्यों कि यहां बाघ के मूवमेंट बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments