नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और शहडोल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 1 क्विंटल 30 किग्रा गांजा बरामद
दिनांक 20.09.2025 को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं थाना सोहागपुर पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। ग्राम धुरवार टोल प्लाजा पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
1- मूलचंद पाल पिता लखनलाल उम्र 27 वर्ष, निवासी चेतारा, जिला बांदा (उत्तर प्रदेश)
2- कल्लू खंगार पिता गोरैलाल उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम भमौरी पुरवा, जिला छतरपुर (मध्य प्रदेश)
दोनों आरोपी ट्रैक्टर क्रमांक MP16 AD 3402 से ओडिशा राज्य के सोनपुर जिले से गांजा लेकर छतरपुर जिले में डिलीवरी करने जा रहे थे। मौके पर की गई कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से 1 क्विंटल 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित विधिवत जप्त किया गया है। एन.सी.बी. द्वारा आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की अग्रिम कार्यवाही जारी है।
0 Comments