5 सितंबर को 1500 सालवा जश्ने ईद मिलादुन्नबी केसवाही नगर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा
खबर है शहडोल जिले से जहां हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर 2025 को जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा मुस्लिम धर्म के लोगों ने मिलादुन्नबी से एक हफ्ते पहले ही अपने अपने घर एवं दुकान को साफ सफाई कर लाइटिंग से सजाया गया शहडोल जिले के केशवाही नगर में भी इस वर्ष बड़ी धूमधाम एवं हर्षउल्लास के साथ मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा अंजुमन हबीबीया कमेटी केसवाही के द्वारा जामा मस्जिद को दुल्हन की तरह सजाया गया है जुलूस ए मोहम्मदी 5 सितंबर दिन शुक्रवार बाद नमाज जुमा जामा मस्जिद केशवाही से निकाला जाएगा जुलूस मैंन मार्केट होते हुए बिजली ऑफिस के बगल से स्कूल ग्राउंड के पीछे होते हुए मौहार टोला से होते हुए रेंज आफीश होते हुए मेंन चौराहा से पुरानी बस्ती होते हुए जुलूस इमाम बाड़ा में समापन किया जाएगा जुलूस के दौरान जगह-जगह लंगर का भी इंतजाम रहेगा केसवाही जमा मस्जिद मैं त्योहार से 5 दिन पहले से ही बाद नमाज मगरिब हर रोज लंगर का इंतजाम किया गया है
0 Comments