Header Ads Widget

पाली कन्या परिसर में शाम 5 बजे के बाद रिटायरमेंट पार्टी हाल ही में छात्राओं के लापता होने के बाद भी सुरक्षा से खिलवाड़ प्राचार्य के कथन- मैं यहां की प्रचार्य हूं मुझे किसी के अनुमति की आवश्यकता नहीं अभिभावकों को भी मिलने के कड़े नियम

 पाली कन्या परिसर में शाम 5 बजे के बाद रिटायरमेंट पार्टी
 हाल ही में छात्राओं के लापता होने के बाद भी सुरक्षा से खिलवाड़
प्राचार्य के कथन- मैं यहां की प्रचार्य हूं मुझे किसी के अनुमति की आवश्यकता नहीं
अभिभावकों को भी मिलने के कड़े नियम


प्रदेश के उमरिया जिले के पाली ब्लाक स्थित कन्या शिक्षा परिसर में सुरक्षा को दरकिनार कर दिनांक 01/09/2025 दिन सोमवार को विकास खंड शिक्षा अधिकारी की सेवानिवृत्त कार्यक्रम कन्या शिक्षा परिसर पाली जिला उमरिया में आयोजित की गई। यह कार्यक्रम पार्टी 01/09/2025 को शायं 5 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चली । इस पूरे कार्यक्रम में लगभग 150 200 लोग उपस्थित थे । जबकि कन्या शिक्षा परिसर में अध्यनरत क्षात्राओ के अभिभावकों को भी अपने बच्चों से मिलने के लिए मुख्य द्वार पर लगे सुरक्षाकर्मी के पास उपस्थित रजिस्टर में अपना मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी भरकर ही बच्चों से मिलने की अनुमति दी जाती है ।पर इस सेवानिवृत्त कार्यक्रम में पूरे नियम-कायदे/कानून एवं छात्राओं की सुरक्षा को ताक पर रखकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और आयोजन भी देर रात तक चलता रहा

आपको बता दें कि जिस परिसर में केवल 

 कन्याएं निवासरत हैं, उसके बाद भी इतनी बड़ी संख्या में लोगों का उपस्थित होना सुरक्षा व्यवस्था में प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। जहां माता-पिता को गेट पर इंट्री किए बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाती, वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारी की पार्टी में इतने लोगों की मौजूदगी एवं देर रात तक पार्टी मनाना अपने आप में प्रश्नचिन्ह हैं।

मामले की जानकारी जब प्राचार्य से पूछा गया तो उनका कथन-

"कन्या शिक्षा परिसर की प्राचार्य से जब जानकारी लेनी चाही कि कन्या शिक्षा परिसर में इस पूरे कार्यक्रम पार्टी को करने की अनुमति विभाग द्वारा दी गई है। तो प्राचार्य महोदया के द्वारा यह जानकारी दी गई। कि मैं यहां की प्रचार्य हूं, किसी भी कार्यक्रम पार्टी के लिए मुझे किसी से अनुमति लेनी की आवश्यकता नहीं है। हमारे स्टाफ का सेवानिवृत्त कार्यक्रम पार्टी है हम कर सकते हैं। आश्चर्य तो तब हुआ जब पूरे कार्यक्रम में कन्या शिक्षा परिसर में अध्यनरत क्षात्राऐ भी इस पूरे कार्यक्रम पार्टी में शामिल रही । यह पूरा घटनाक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि अभी हाल में ही पाली ब्लाक के बालिका आदिवासी छात्रावास में अध्यनरत क्षात्राऐ भी सुरक्षा चूकों के कारण लापता हुई थी । बड़ी मुश्क्क्त के बाद उन क्षात्राओ का पता लगाकर अभिभावकों के सुपुर्द किया गया था। एवं छात्रावास की अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया था।उसके बाद भी कन्या शिक्षा परिसर जैसी संस्थाओं में ऐसी सुरक्षा चूक होना प्रशासन की नाकामियों को उजागर करता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लापरवाही और भी बड़ी तब लगती है जब हाल में हुए घटनाक्रम से सीखने की बजाय और भी लापरवाही बरतना सबाल खड़ा कर रहा है।

इस घटना ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को किस ओर से लेते हैं और क्या कुछ कार्रवाई करते हैं।यह समय ही निश्चित करेगा।

Post a Comment

0 Comments