कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर से 03 नवम्बर तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन हेतु शासकीय सेवकों को दायित्व सौंपे हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजेन्द्र टॉकीज शहडोल के हाल में 01 नवम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से प्रारंभ होगा।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर से 03 नवम्बर तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन हेतु शासकीय सेवकों को दायित्व सौंपे हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजेन्द्र टॉकीज शहडोल के हाल में 01 नवम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति को कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों में भी स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके नोडल अधिकारी संबंधित एसडीएम तथा सहायक नोडल अधिकारी संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बनाया गया है।
जिले में चिन्हांकित स्थलों पर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस जिला स्तरीय समारोह एवं विकासखण्ड स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाना है।
इन समारोहों में जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय विधायक, गणमान्य नागरिक, सभी एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने, मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण करने, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ, शिक्षा, स्वास्थ्य, सांस्कृति क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा महाविद्यालय स्तर पर युवा वैज्ञानिक सम्मेलन, सामान्य ज्ञान, निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें शहडोल जिले के विरासत, कला एवं संस्कृति तथा जिले में पर्यटन के विकास की संभावनाओं पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर जिले में कार्यरत स्व सहायता समूहों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर 01 नवम्बर 2025 को प्रातः 10: 30 बजे से राजेन्द्र टॉकीज हाल शहडोल में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिसके नोडल अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह होंगें, सहायक नोडल अधिकारी श्री अक्षत बुन्देला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को बनाया गया है। स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर 2025 को पंडित शम्भूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में युवा वैज्ञानिक सम्मेलन सामान्य ज्ञान, निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी डॉ आशीष तिवारी रजिस्टार पंडिल शम्भूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय होंगे।
02 नवम्बर को जैतपुर स्थित एकलव्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री राजीव लघाटे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढ़ार को बनाया गया है। इसी तरह 02 नवम्बर को जनपद मुख्यालय ब्यौहारी में स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भागीरथ लहरे तथा सहायक नोडल अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत श्रीमती कल्पना यादव होंगी।

0 Comments