Header Ads Widget

समग्र शिक्षा अभियान के बारे में एसीपी श्रीअरविंद पांडे ने जानकारी दी

समग्र शिक्षा अभियान के बारे में एपीसी श्रीअरविंद पांडे ने जानकारी दी


 एपीसी श्री अरविंद पाण्डेय ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश के समग्र शिक्षा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश स्तर से ऑनलाईन वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सहायक जिला परियोजना समन्वयकों का उन्मुखीकरण किया गया। जिसमें प्रदेश स्तर से चयनित जिलांर्तगत कुल 83 शासकीय हाई एवं हायरसेकेण्डरी विद्यालयों में एलईपी मूल्यांकन परीक्षा 29 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। विद्यालय के नोडल शिक्षक का चयन विद्यालयवार प्राचार्य द्वारा किया जा चुका है। 

इसका उद्देश्य कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता का आकलन कर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु एक सुव्यवस्थित कार्ययोजना लागू करना है। मध्यप्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति का मूल्यांकन गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी जैसे विषयों में तार्किक चिंतन ,समस्या समाधान और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। एआई आधारित शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को स्मार्ट टीचिंग टूल्स से सशक्त बनाना। उपचारात्मक शिक्षण सामग्री द्वारा विद्यार्थियों के सीखने के स्तर में सुधार। उत्कृष्ट विद्यार्थियों एवं विद्यालयों को राज्यस्तरीय सम्मान प्रदान करना है।

राज्य में 29-30 अक्टूबर 2025 को राज्य के 52 जिलों के 4528 स्कूलों में बेसलाइन मूल्यांकन, ओएमआर आधारित एमसीक्यू परीक्षा कक्षा 9-12वीं हेतु कुल 75 प्रश्न,तथा कला एवं मानविकी संकाय हेतु 90 प्रश्न 120 मिनट होगें जिसमें लगभग 6,01,820 परीक्षा के बाद डेटा विश्लेषण कर जिला एवं विद्यालयवार रिपोर्ट जारी की जाएगी। शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम एआई आधारित स्मार्ट शिक्षण हेतु सशक्त बनाना प्रशिक्षण दो चरणों में प्रशिक्षण डीआईईटी एवं नोडल प्रशिक्षण केंद्रों पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आयोजित होगा। प्रत्येक जिले से 150 से 250 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

मूल्यांकन के बाद ऑनलाइन वेबीनार एवं वर्कशॉप आयोजित एलईपी मूल्यांकन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं विद्यालयों को राज्यस्तरीय सम्मान एवं शैक्षणिक भ्रमण का अवसर प्रदान किया जाएगा। जनवरी 2026 में विशेष पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments