Header Ads Widget

सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई

 

सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रगति की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में मतदाताओं की संख्या 7 लाख 98 हजार 190 है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 83 ब्यौहारी में 281939 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र 84 जयसिंहनगर में 263006 मतदाता तथा विधानसभा क्षेत्र 85 जैतपुर में 253245 मतदाता हैं। जिले में बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित करने एवं संकलित करने का कार्य समय से पहले 03 दिसम्बर को पूरा कर लिया गया है। 

गणना पत्रक में ऐसे मतदाता जिनकी पहचान विभिन्न कारणों से नहीं हो सकी है, उनके संबंध में जिले में बीएलओं एवं सुपरवाइजर की उपस्थित में ग्राम चौपाल तथा नगरीय निकायों में वार्ड चौपाल का आयोजन करके अनुपस्थित, मृत, स्थाई रूप से शिफ्ट मतदाताओं तथा अन्य कारणों से पहचान नहीं होने वाले मतदाताओं की सूची का वाचन किया जाएगा। 

अभियान का उद्देश्य यह है कि मतदाताओं तथा विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के माध्यम से ऐसे मतदाताओं की पहचान कर सूची में सुधार किया जा सके। बैठक में श्री संतोष लोहानी, रवीन्द्र वर्मा, विष्णु प्रताप सिंह, अरफाना खान, निर्वाचन कार्यालय के सुपरवाइजर संजय खरे, जीके पाण्डेय सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments