बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर दतिया में उमड़ा जनसैलाब: आज़ाद समाज पार्टी ने दिया आगामी चुनावी नेतृत्व का संदेश
दतिया/इंदरगढ़ (मध्य प्रदेश): संविधान निर्माता, बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जी के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर, दिनांक 06 दिसंबर 2025 को दतिया जिले के इंदरगढ़ में भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के तत्वावधान में एक विशाल और प्रेरणादायक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
भीषण ठंड के बावजूद, प्रदेश भर से आए प्रबुद्धजनों और कार्यकर्ताओं की अभूतपूर्व उपस्थिति ने आयोजन को जनशक्ति प्रदर्शन में बदल दिया।
भीषण ठंड में भी कार्यकर्ताओं का जोश हाई
कार्यक्रम का नेतृत्व भीम आर्मी चीफ और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बड़े भाई एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद जी ने किया। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष दामोदर यादव जी, प्रदेश संयोजक सतेंद्र विद्रोही जी, सुनील बैरसिया जी एवं राष्ट्रीय तथा प्रदेश टीम के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ठंड के इस मौसम में भी जनसैलाब का उमड़ना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि बहुजन समाज अपने अधिकारों और विचारों के प्रति कितना कटिबद्ध है। वक्ताओं ने कहा कि यह उपस्थिति केवल भीड़ नहीं, बल्कि विचार की शक्ति है, जो समता, न्याय और बंधुत्व के सिद्धांतों पर आधारित है।
आगामी नेतृत्व का स्पष्ट संदेश
इस अवसर पर उपस्थित तमाम प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करके बड़े भाई एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद जी का सम्मान किया और आगामी विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों के लिए मज़बूत चुनावी नेतृत्व का स्पष्ट संदेश दिया। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश की राजनीति में बहुजन समाज के बढ़ते प्रभाव और दावेदारी को रेखांकित करता है।
शहडोल टीम की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में शहडोल ज़िले से भी भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी की एक मजबूत टीम शामिल हुई, जिसमें राजकुमार शाहू जी (प्रदेश महासचिव, भीम आर्मी), कैलाश अहिरवार जी (जिला अध्यक्ष, आज़ाद समाज पार्टी), सम्राट सनित जी (जिला प्रवक्ता, भीम आर्मी), सम्राट राजेंद्र जी (जिला सह-संयोजक, भीम आर्मी), चंद्रशेखर साकेत जी (BASF अध्यक्ष), मनीष अहीरवार जी (उपाध्यक्ष, आज़ाद समाज पार्टी), सूरज बैगा जी (मंडल संयोजक, भीम आर्मी) दादा तेजबली बैगा जी (ग्राम सह संयोजक भीम आर्मी) सुनील अहिरवार जी (कार्यकर्ता आजाद समाज पार्टी)और अन्य सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में, आयोजन को तन, मन और धन से सफल बनाने वाले सभी प्रबुद्धजन साथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
जय भीम! जय जोहार!


0 Comments