Header Ads Widget

पंचायत उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त

 पंचायत उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त

निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील 

पंचायत उप निर्वाचन के लिये निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह ने म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायत उपनिर्वाचन वर्ष-2025 (उत्तरार्द्ध) हेतु जनपद पंचायतवार रिटर्निग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्ति किया है।


 जनपद पंचायत सोहागपुर हेतु रिटर्निग आफिसर तहसीलदार सोहागपुर श्रीमती भावना डेहरिया, सहायक सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार सोहागपुर श्री राजकुमार कोल को निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायत पोंगरी, बरतरा, जनपद पंचायत ब्यौहारी हेतु रिटर्निग आफिसर तहसीलदार ब्यौहारी श्री डीलन सिंह, सहायक सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार श्री अजय पाण्डेय को निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायत चरखरी, जनपद पंचायत बुढार हेतु रिटर्निग आफिसर तहसीलदार बुढार श्री सुमित गुर्जर, सहायक सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार श्री मनोज सिंह को निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायत बरगंवा 24, मलयाकुंड, केशवाही, पडरिया, बचरवार, धुम्मोडोल,जनपद पंचायत जयसिंहनगर हेतु रिटर्निग आफिसर तहसीलदार जयसिंहनगर श्रीमती सुषमा धुर्वें, सहायक सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार श्री रोहित सिंह परिहार को निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पंचायत हिडवाह एवं टेटका के लिए नियुक्त किया है।


 साथ ही उक्त निर्वाचन क्षेत्रो में आदर्ष आचरण संहिता प्रभावषील कर दी गई है। 


    मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन वर्ष-2025 (उत्तरार्द्ध) के लिये निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिसके अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 8 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 16 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 18 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) 29 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतदान केन्द्र पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद 29 दिसम्बर को ही मतगणना होगी। जनपद पंचायत सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर मतगणना होगी एवं परिणाम की घोषणा 02 जनवरी 2026 को होगी। पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 05 जनवरी 2026 को होगी।



Post a Comment

0 Comments