बुढ़ार पुलिस की NDPS Act में कार्यवाही, अवैध कफ सिरप बरामद
थाना बुढ़ार पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध आज महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई, जिसमें आरोपी अनिल गुप्ता पिता स्व. शिवकुमार गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 हाथी डोल बुढ़ार तथा सानू उर्फ शमशाद पिता स्व. रौनक अली उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 टॉकीज रोड धनपुरी के कब्जे से कुल 70 नग ऑनरेक्स कफ सिरप जप्त की गई है।
उक्त कफ सिरप NDPS Act के प्रावधानों के अंतर्गत आने से दोनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS Act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सराहनीय भूमिका - उक्त कार्य़वाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय गहरवार के नेत़त्वि में , सउनि राजाभैया बागरी, आरक्षक आशीष तिवारी, आरक्षक कृष्णा मिश्रा, आरक्षक शिवकुमार सोनवानी एवं आरक्षक श्रीकांत गुप्ता,आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, साइबर सेल शहडोल की सराहनीय भूमिका रही।

0 Comments