नगर पालिका शहडोल द्वारा बुढ़ार रोड में ओ पी एम बाड़ा स्थित अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
नगर पालिका शहडोल द्वारा बुढार रोड ओपीएम बाड़ा स्थित अवैध
निर्माण को तोड़े जाने की कार्यवाही की गई। उक्त अवैध निर्माण श्री विजय लहोरनी द्वारा किया जा रहा था। मुख्य नगरपालिका अधिकारी शहडोल श्री अक्षत बंुदेला ने बताया कि नगर पालिका द्वारा उन्हें लगभग एक वर्ष से अवैध निर्माण न किए जाने की समझाइष लिखित एवं मौखिक रूप से दी जा रही थी। किंतु अवैध निर्माणकर्ता के द्वारा अवैध निर्माण बंद ना करते हुए उसे जारी रखा गया तथा बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी ना तो कोई जवाब प्रस्तुत किया गया ना ही अवैधानिक निर्माण के अनुज्ञा प्राप्त की गई थी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला द्वारा बताया कि भविष्य में जो भी भवन निर्माण करता है वे नगरपालिका से भवन की स्वीकृत लेने के पश्चात ही निर्माण कार्य करें अन्यथा नगर पालिका अवैध निर्माण कार्य को हटवाया जाएगा।
अवैध निर्माण कार्य हटवाने की कार्यवाही में नगर पालिका के श्री शरद द्विवेदी श्री पुनीत त्रिपाठी, राजस्व प्रभारी, वाहन प्रभारी एवं नगर पालिका एवं पुलिसकर्मी की भूमिका रही।
0 Comments