शहडोल पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही
दिनांक 09.10.2025 को थाना खैरहा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रमाकांत तिवारी उर्फ राहुल तिवारी, निवासी ग्राम हरदी, ग्राम लखबरिया नरगड़ा नाला से एक डग्गी में अवैध रेत लोड कर ग्राम हरदी की ओर परिवहन कर रहा है। सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु पुलिस दल ग्राम खैरहा पहुँचा तथा बहरा नाला के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक लाल पीले रंग की टाटा डग्गी (क्रमांक CG-29-AC-8253) में लोड रेत एवं वाहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज अथवा टी.पी. प्रस्तुत नहीं किया गया, साथ ही चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं पाया गया। पूछताछ में चालक ने स्वीकार किया कि वह वाहन स्वामी आदित्य पाण्डेय निवासी ग्राम सेमरा के कहने पर ग्राम लखबरिया नरगड़ा नाला से अवैध रूप से रेत चोरी कर परिवहन कर रहा था। खैरहा पुलिस द्वारा मौके पर ही एक लाल पीले रंग की टाटा डग्गी क्रमांक CG-29-AC-8253 मय लोड अवैध रेत की जप्ती की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹ 9,00,000/- (नौ लाख रुपये) है।
प्रथम दृष्टया प्रकरण में वाहन चालक रमाकांत तिवारी उर्फ राहुल तिवारी पिता मनोज तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम हरदी थाना खैरहा जिला शहडोल एवं वाहन स्वामी आदित्य पाण्डेय निवासी ग्राम सेमरा के विरुद्ध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस, 4/21 खनिज अधिनियम एवं 130/177(3), 3/181 एम.व्ही. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी चालक को विधिवत नोटिस तामील कर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया तथा जप्तशुदा वाहन को थाना परिसर खैरहा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया ।
सराहनीय भूमिका :
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.उमाशंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में, प्रआर.पवन कुमार शुक्ला, प्र.आर.जवाहर सिंह, आर.सतीश कुमार एवं म.आर.अज्ञावती सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments