Header Ads Widget

सीधी पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

 सीधी पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार 


दिनांक 17.08.2025 को थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री दिनांक 17.10.2025 को रिश्तेदार के घर जाने की कहकर घर से निकली थी, बाद में उक्त बालिका का फोन बन्द हो गया, पता करने पर रिश्तेदार के घर नाबिलिग बालिका नहीं पहुंची है यह सूचना मिली। आसपास एवं रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। फरियादी द्वारा संदेह व्यक्त किया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सिंहपुर में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीधी पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालिका को दादर नगर हवेली के शिलवासा से सकुशल सुरक्षित दस्तयाब किया गया है। ज्ञातव्य हो कि अपहृता को संदेही पंकज सिंह, निवासी ग्राम दफ्तरा, थाना विशंडा, जिला बांदा (उत्तर प्रदेश) के साथ दादरा गार्डेन के पास एक कमरे से दिनांक 09.10.2025 को अभिरक्षा में लिया गया।

शहडोल आने उपरांत अपहृता एवं उसके पिता के कथन लिए गए। कथन के अनुसार, अपहृता ने बताया कि उसकी पहचान पंकज सिंह से इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। अपहृता ने यह भी बताया कि वह नाबालिग है और आरोपी के साथ शारीरिक संबंध के कारण लगभग चार माह की गर्भवती है।

समस्त तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर, आरोपी पंकज सिंह के विरुद्ध प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता, यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) की का इजाफा किया गया है। आरोपी पंकज सिंह, निवासी ग्राम दफ्तरा, थाना विशंडा, जिला बांदा (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

Post a Comment

0 Comments