Header Ads Widget

NDPS एवं अन्य गंभीर अपराधों में फरार आरोपी को अवैध हथियार, नगदी, मोबाइल फोन एवं लग्जरी वाहन सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

 NDPS एवं अन्य गंभीर अपराधों में फरार आरोपी को अवैध हथियार, नगदी, मोबाइल फोन एवं लग्जरी वाहन सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

     




 शहडोल पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने NDPS एक्ट, पास्को एक्ट एवं बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में फरार चल रहे शातिर अपराधी रमेश जायसवाल पिता भूरा जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खारा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी (म.प्र.) को अवैध पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, नगदी ₹65,300, पाँच मोबाइल फोन एवं एक लग्जरी XUV कार सहित गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण 

दिनांक 08.10.2025 को सायंकाल मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना अमरपाटन एवं रामपुर नैकिन (जिला सीधी) के NDPS एक्ट के मामलों में फरार आरोपी रमेश जायसवाल शहडोल शहर में किराए के मकान में रह रहा है, जो घरौला मोहल्ला, बलपुरवा क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर थाना कोतवाली से पुलिस टीम आरोपी की तलाश हेतु रवाना हुई । आरोपी के संबंध में और जानकारी मिलने पर तलाश के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी आदर्श कॉलोनी में राजेन्द्र सिंह परिहार के मकान में रह रहा है। पुलिस टीम द्वारा दबिश देने के लिए रवाना होने पर आरोपी चिन्टू डेयरी के पीछे रोड पर अपनी XUV कार क्रमांक MP17ZJ0305 से सामने आता दिखा, जो पुलिस वाहन देखकर कार रोककर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

अवैध हथियार एवं सामग्री बरामदगी :

आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी एवं उसके वाहन में से निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई । जिन्हें पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया। 

1. देशी निर्मित पिस्टल एवं 13 नग जिंदा कारतूस 

2. ₹65,300/- नगद राशि,

3. 5 एंड्रॉयड मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत ₹75,000/-

             बरामद पिस्टल, कारतूस, नगदी, मोबाइल फोन एवं वाहन की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹10,95,000/- आँकी गई।  

आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि यह पिस्टल एवं कारतूस उसने लगभग एक वर्ष पूर्व आशीष गौतम निवासी रेगांव, जिला सतना से प्राप्त किए थे। दोनों साथ मिलकर मादक पदार्थ एवं नशीली दवाओं की तस्करी करते थे। 

 आरोपी रमेश जायसवाल एक अंतरजिला शातिर अपराधी है जिसके विरूध्द रामपुर नैकिन, अमरपाटन, ब्यौहारी,रामनगर,सतना,कटनी,राजस्थान इत्यादि स्थानों में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी,आर्म्स एक्ट,बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत गंभीर अपराध पंजीबध्द है । 

आरोपी रमेश जायसवाल, आशीष गौतम के विरुद्ध अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी रमेश जायसवाल की विधिवत गिरफ्तारी की गई । दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।  

सराहनीय भूमिका :

 उक्त कार्य़वाही मे निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, सउनि रजनीश तिवारी, प्रआर लक्ष्मी पटेल, आरक्षक तरुण कुमार गवले, आरक्षक रौनक पवार, आरक्षक अतुल शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments