Header Ads Widget

नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन पर की गई सख्त कार्रवाई – 21 प्रकरणों में MV Act के तहत कार्यवाही

 नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन पर की गई सख्त कार्रवाई – 21 प्रकरणों में MV Act के तहत कार्यवाही



पुलिस अधीक्षक शहडोल के दिशा-निर्देशन में संचालित यातायात जागरूकता अभियान एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 17.11.25 को नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन पर कार्यवाही की गई।

अभियान के दौरान 21 नाबालिग स्कूली वाहन चालकों को वाहन चलाते पाए जाने पर उनके वाहनों को जप्त कर थाना यातायात में खड़ा किया गया। सभी नाबालिग विद्यार्थियों को सुरक्षित रूप से उनके विद्यालय छोड़ा गया तथा उनके अभिभावकों को सूचित कर आवश्यक समझाइश दी गई कि वे अपने बच्चों को बालिग हो जाने पर व वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होने के उपरांत ही वाहन संचालन की अनुमति दें।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी यातायात संजय जायसवाल के नेतृत्व में सूबेदार प्रियंका शर्मा एवं यातायात थाना पुलिस बल द्वारा की गई।

Post a Comment

0 Comments