लाड़ली बहनाओ को मिला तोहफा, फूलवती ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण एवं महिलओ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। वर्तमान समय में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ लेते हुए महिलाएं सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में इतिहास लिख रही हैं। स्व सहायता समूहों एवं स्वरोजगार योजनाओं से मदद लेकर आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। परिवार के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। महिलाओ को आर्थिक सहायता देने, स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर बनाने एवं पारिवारिक निर्णयो में उनकी भूमिका बढाने के उददेश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली योजना प्रारंभ की गई थी।
मार्च 2023 से 1000 रुपये मासिक आर्थिक सहायता राशि के साथ योजना प्रारंभ की गई थी। सितंबर 2023 से 1,250 रुपये मासिक आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 250 रुपये की वृद्धि कर नवंबर 2025 से 1500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की स्वीकृति दी गयी है। मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय ने जिले की लाड़ली बहनों के चेहरों में मुस्कान ला दी है।
शहडोल जिले के ग्राम हरदी निवासी श्रीमती फूलबाई बैगा को प्रत्येक माह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत वित्तीय सहायता राशि प्रदाय की जाती है। श्रीमती फूलवती बैगा का कहना है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जो राशि प्राप्त होती है उससे हम अपनी छोटी-छोटी जरूरते पूरी करते है जैसे बच्चो के लिए खेल सामग्री, किताबें व परिवार के संचालन के लिए अन्य आवश्यक सामग्रियां शामिल है।
श्रीमती फूलवती बैगा ने कहा कि “लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रूपये करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का धन्यवाद। हम बहनें सरकार की इस पहल के लिए आभारी हैं

0 Comments