कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए
जनसुनवाई में शहडोल जिले की तहसील जैतपुर ग्राम खम्हरिया निवासी सेमबाई पति छोटेलाल सिंह ने अपनी पुत्री राजवती सिंह की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मिलने वाली सहायता राशि दिलाने, जयसिंहनगर तहसील के ग्राम बाकीबराह निवासी चन्द्रकली बैगा ने आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की जांच कराने संबंधी, सोहागपुर तहसील के ग्राम कठौतिया निवासी उपसिया कोल ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जांच कराने, ब्यौहारी तहसील के ग्राम समान निवासी अतुल सिंह वैस ने ग्राम पंचायत समान में निर्मित सीसी रोड की गुणवत्ता की जांच कराने हेतु आवेदन जनसुनवाई में दिए।
कमिश्नर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य अवेदकों ने भी अपनी शिकायतें एवं समस्याओं संबंधी आवेदन कमिश्नर को दिए। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती निमिषा पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


0 Comments