अमलाई पुलिस ने ग्राम बटूरा के बंद खदान के15 अवैध गोफ को कराया बंद
![]() |
अमलाई पुलिस को दिनांक 19/04/2025 को मुखबीर सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटूरा में पूर्व में बंद कराए गए कोयला खदान में कोयले की चोरी करने के लिए बनाए गए 15 अवैध सुरंग एवं गोप को जेसीबी के माध्यम से बंद कराया गया
अमलाई पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कई गोफ को पूर्व भी बंद कराया गया है
उक्त कार्रवाई में थाना अमलाई पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही
0 Comments