Header Ads Widget

दुष्कर्म का आरोपी गोहपारू पुलिस के गिरफ्त में

दुष्कर्म का आरोपी गोहपारू पुलिस की गिरफ्त में

फरियादिया द्वारा दिनांक 15/04/25 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक नातिन को दिनांक 14/04/25 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर अपहता बालिका की पता तलाश की जा रही थी दिनांक 17/04/25 को अपह्ता बालिका को संदेही राहुल को निवासी जैंसीनगर उसके मामा के घर बरेली के कब्जे से दस्तयाब किया गया दस्तयाब बालिका ने पूछताछ में बताया की राहुल कोल ने पिछले वर्ष जुलाई माह में अपहता पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था जिस पर पुलिस द्वारा मामले में धारा 64 65 01 बी एन एस एवं 3/4 पाक्सो एक्ट बढ़ाया जाकर आरोपी राहुल कोल को दिनांक 19 /4/ 2025 कुगरा पर किया जाकर जे0आर0 पर न्यायालय शहडोल पेश किया गया 

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोहपारू विनय सिंह गहरवार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयबली सिंह सहायक उप निरीक्षक विद्यासागर आरक्षक कुवर देवी और अरक्षक गुरुदयाल एवं दिनेश चौहान की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments