काम को समय सीमा पर पूरा नहीं किया जाने पर शहडोल कमिश्नर ने 6 तहसीलदार और नायब तहसीलदार को दिया नोटिस
![]() |
शहडोल संभाग की कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने राजस्व प्रकरणों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की है उन्होंने 6 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है
कमिश्नर ने संभाग के कलेक्टर्स के साथ बैठक में राजस्व मामलों की समीक्षा की इसी दौरान कई अधिकारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारियो में लापरवाही पाई गई है
नोटिस पाने वालों में अनूपपुर के तहसीलदार कोतमा व्रत का नया तहसीलदार और अमादाढ़ का नयाब तहसीलदार शामिल है साथ ही पुष्पराजगढ़ के तहसीलदार जैतहरी और जैतपुर के नायब तहसीलदार भी इसमें शामिल है
कमिश्नर गुप्ता ने बताया कि अधिकारियों को अपने काम को समय पर और सही तरीके से पूरे करने होंगे लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

0 Comments