17 मई को आयोजित होगा विशाल मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना अंतर्गत विवाह सम्मेलन में
बूढ़ार - जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बूढ़ार श्री दिवाकर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के प्रभावि क्रियान्वयन हेतु जनपद पंचायत बुढ़ार अंतर्गत जैतपुर के प्रसिद्ध मंदिर माता भाटिया देवी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाय योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन की तिथि 17 मई सन 2025 को निर्धारित हो चुकी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बूढ़ार श्री दिवाकर सिंह बघेल ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभार्थी 2 मई तक आवेदन कर सकेंगे इसके पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, मुख्यमत्रीं कन्या विवाह योजना के पात्र कन्या, विधवा, परित्यक्ता का विवाह हेतु आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके जनपद कार्यालय में जमा करना होगा। इस योजना अंतर्गत ऐसी कन्या को मान्य नहीं किया गया है, जिनके द्वारा पूर्व में एकल या किसी अन्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम द्वारा विवाह कर लिया गया हो
0 Comments