हर साल की तरह इस साल भी हजरत मकबूल शाहदाता रहमतुल्लाह अलैह का 82 वा उर्स पाक 23 24 25 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा
खबर है शहडोल जिले से जहां हर साल की तरह इस साल भी हजरत मकबूल शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स पाक खैरहा के सरजमीं पर बड़े धूमधाम एवं हरसोलाश के साथ मनाया जाएगा
हम आपको बताते चलें कि खैरहा उर्स कमेटी के सदर जनाब मोहम्मद हाजी इरशाद साहब डिप्टी चेयरमैन अख्तर रजा उर्स कमेटी की सेक्रेटरी इम्तियाज अशरफी एवं मोहम्मद मोबीन मोहम्मद मंसूर अजीत शुक्ला एवं कमेटी के मेंमबरों के द्वारा संयुक्त रूप जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम खैरहा में 82 वा उर्स पाक मनाया जाएगा इसमें हिंदुस्तान के मायनाज फनकार जनाब रईस अनीस साबरी एवं साकिब अली साबरी इन दो
धुरंधर कव्वालों के बीच सोफिया चिश्ती के साथ शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा दिनांक 23 मई दिन जुम्मा बाद नमाज मगरिब चादर पोसी वा संदल के बाद मिलाद तकरीर का कार्यक्रम एवं
24 मई दिन शनिवार रात्रि 8:00 से साकिब अली साबरी एवं सूफिया चिश्ती के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला चलेगा
दिनांक 25 मई दिन रविवार रात 8:00 बजे से रईस अनीस साबरी एवं सूफिया चिश्ती के बीच शानदार मुकाबला खैरहा की सरजमी पर देखने को मिलेगा कमेटी के मेंबरों के द्वारा हजरत बाबा मकबूल शाह रहमतुल्लाह अलैह के चाहने वालों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत करने की अपील की है
0 Comments