Header Ads Widget

कृषि उपज मंडी समिति ब्यौहारी जिला शहडोल में स्थापित कोल्ड स्टोरेजो में व्यापक अनियमितता

 कृषि उपज मंडी समिति जिला शहडोल में स्थापित कोल्ड में कोल्ड स्टोरेजों में व्यापक अनियमितता


जैतपुर.... प्राप्त जानकारी के अनुसार ओशिवम सिंह एवं राजेंद्र सिंह द्वारा भेंटकर कोल्ड स्टोरेजो भंडारित महुआ फूल के अनियमितता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि कृषि उपज मंडी समिति व्यौहारी अंतर्गत तीन कोल्ड स्टोरेज क्रमशः गुरु कृपा कोल्ड स्टोर जोरा, आरएस कोल्ड स्टोर कुबरा, शिव कोल्ड स्टोर ढोलर स्थापित हैं इसी प्रकार कृषि उपज मंडी समिति अनूपपुर अंतर्गत तीन कोल्ड स्टोरेज स्थापित है एवं एक कोल्ड स्टोरेज कृषि उपज मंडी समिति शहडोल में स्थापित है जिसमें पूर्व वर्षों में महुआ का फूल भंडारण लगभग एक लाख बोरी से अधिक रहता था! लेकिन वर्ष 2023 .24 में कृषि उपज मंडी समिति व्यौहारी के अधिकारी कर्मचारी एवं तत्कालीन जांच दल प्रभारी सह प्रभारी एवं सदस्यों संभाग शहडोल तथा समस्त कोल्ड स्टोरेज के मालिक के मिली भगत से संपूर्ण महुआ फूल अवैध तरीके से निकलवा कर करोड़ों रुपए का बंदर बांट कर दिया गया है! जिस संबंध में जन-जन तक चर्चा का विषय बना है कि जो कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुका है! शिकायतकर्ताओं को वर्ष 2023 .24 में भंडारित महुआ फूल कोल्डो की पर्ची प्राप्त हुआ है उक्त पर्ची को क्रमांक 1 से अंतिम पर्ची तक जांच किया जाए तो बहुत बड़े आर्थिक अपराध का भंडाफोड़ हो जाएगा वर्ष 2023 24 में ही व्यापारिक संघ जैसीनगर द्वारा कोल्ड स्टोरों के विरुद्ध बैठक का आयोजन किया गया था! जिसमें कोल्ड स्टोरेज में भंडार महुआ फूल के नुकसान एवं अधिक किराया वसूली के संबंध में चर्चा करते हुए का ग्रुपों का फोटो उपलब्ध है शिकायतकर्ताओं द्वारा उक्त संबंध में माह जनवरी में प्रमाण के साथ शिकायत भेजा गया था लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुआ इससे स्पष्ट होता है कि भंडारित महुआ फूल को गायब करने में वरिष्ठ अधिकारियों का भी हाथ होना इस बात का प्रमाण है कि इतना बड़ा अपराध वरिष्ठ अधिकारियों के शहर से ही संभव है

Post a Comment

0 Comments