सबी खान बंटी पर सामजिक क्षवि बिगाड़ने एवं ब्लैकमेल करने का आरोप इरशाद अली ने पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर से की शिकायत
शहडोल सोहागपुर निवासी इरशाद अली ने पुलिस अधीक्षक शहडोल एवं कलेक्टर शहडोल से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी आराजी खसरा की भूमि बाणगंगा मेला मैदान के पास है विगत दिनों सबी खान उर्फ बंटी द्वारा सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर मेरी आराजी की भूमि का वीडियो डालकर भूमाफिया बता रहा है। चूंकि मेरे द्वारा फेसबुक नहीं चलाया जाता, मुझे परिचितों द्वारा लिंक भेजकर बताया गया कि आपकी भूमि का वीडियो डालकर भू माफिया बता रहा है। 10 अप्रैल 2025 को सबी खान द्वारा वीडियो डाला गया था। वीडियो देखने के बाद मेरे द्वारा सबी खान उर्फ बंटी से फोन पर वीडियो डिलीट करने हेतु कहा गया, किन्तु उसने वीडियो नहीं हटाया और कहा कि मैं जो एक बार पोस्ट कर देता हूँ, उसे हटाता नहीं। 10 अप्रैल 2025 को मैं सबी खान से मिलने गया, मिलने पर सबी खान ने कहा कि आप शमसान भूमि में कब्जा किए हो मैं इसकी शिकायत भी करूँगा, कुछ खर्चा पानी मिल जाए तो मैं डिलीट भी कर दूँगा और आगे कोई कार्यवाही नहीं करूँगा।
इरशाद अली ने यह भी बताया कि सबी खान उर्फ बंटी द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद से मेरे पास कई परिचितों फोन आए और कहने लगे की कहाँ-कहाँ कब्जा कर रहे हो भाई, जिसके कारण मेरी सामाजिक क्षवि धूमिल हो रही है। जिससे मैं काफी पीड़ित महसूस कर रहा हूँ। व्यक्तिगत तौर पर पता करने पर मालूम हुआ कि सबी खान उर्फ बंटी के ऊपर सोहागपुर एवं कोतवाली शहडोल में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनके द्वारा कई मामलों में गवाह बनकर भी लोगों को परेशान व ब्लैकमेल किया जाता रहा है। सबी खान उर्फ बंटी द्वारा ब्लैकमेल करने और रूपयों की मांग करने की शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है, जिसकी खबरें विभिन्न अखबारों में भी प्रकाशित हुई थीं।
इरशाद अली ने पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर से निवेदन किया है कि सबी खान आदतन अपराधी है साथ ही इसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें सट्टा एक्ट एवं पब्लिक गैम्बलिंग के भी मुकदमें दर्ज हैं, सबी खान सोहागपुर एवं शहडोल कोतवाली के कई मामलों में गवाह बनकर लोगों को ब्लैकमेल भी करने की बातें सामने आई हैं, सबी खान द्वारा मेरी सामाजिक क्षवि को खराब करने का प्रयास किया गया और मुझसे रूपयों की मांग की गई। समाज में गंदगी फैलाने वाले ऐसे आदतन अपराधी को सबक सिखाने हेतु जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य व्यक्ति के साथ ये दोबार ऐसा कृत्य न कर सकें।
0 Comments