हर साल की तरह साल भी जैतपुर में हजरत बाबा करामात शाह रहमतुल्ला आलेह का उर्से पाक धूमधाम से मनाया जाएगा
जनरल सेक्रेटरी चांद खान नियाजी।
![]() |
खबर है मध्य प्रदेश की शहडोल जिले से जहां जिले के जैतपुर में हर साल की तरह इस साल भी हजरत बाबा करामात शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्से पाक बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है
जैतपुर उर्स कमेटी पदाधिकारी मोहम्मद रईस खान अनूपपुर अनीश अहमद केसवाही शफीक कादरी रस्मोहनी सूफी पीर मोहम्मद धनपुरी रशीद मामू पाली एवं हाजी मोहम्मद रशीद सरपरस्त कटनी चांद खान नियाजी शहडोल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस साल का जो उर्स का प्रोग्राम कुछ इस तरह बनाया गया है कि 2 मई 2025 बरोज शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से गुसल सदंल एवं चादरपोशी और मिलाद तकरीर का कार्यक्रम रखा गया है एवं 2 मई को
इज्तेमाई निकाह का भी कार्यक्रम है और रात 9:00 बजे से दरबारी कव्वाल आसिफ चिश्ती धनपुरी का शानदार कव्वाली पढ़ी जाएगी
3 मई रात 9:00 बजे से कव्वाली का शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा जिसमें हिंदुस्तान की मशहूर कव्वाल सुल्तान नाजा बॉम्बे पुणे एवं हिंदुस्तान की मशहूर कव्वाला शाहीन सबा बोकारो झारखंड के बीच कव्वाली का शानदार आगाज किया जाएगा
कमेटी के द्वारा यह भी बताया गया कि हर साल की तरह इस साल भी 84 वा सालाना उर्स मुबारक के मौके पर इज्तेमाई शादियां किया जा रहा है इससे पहले भी सन 2009 से 2024 तक कुल 169 जोड़ों की एवं सन 2024 में 12 जोड़ों की सुन्नत के तौर तरीके के मुताबिक धूमधाम से शादियां कराई जा चुकी है
0 Comments