रात्रि में घर की सीढ़ियों से गिरकर घायल हुए बुजुर्ग को डायल 100 पहुंचाया अस्पताल
शहडोल जिले के थाना सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत विचारपुर निवासी कॉलर सीढिंयो से गिरकर घायल हो गए हैं आपात पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 को मदद के लिए रवाना किया गया डायल 100 में पदस्थ आरक्षक राजेंद्र शुक्ला एवं पायलट जयभान सिंह ने मौके पर पहुंचकर बताया नामदेव सिंह उम्र 54 निवासी विचारपुर अपने घर में सीढिंयो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे कॉलर नामदेव सिंह जी को डायल 100 एफआर व्ही द्वारा अल्पमत समय में अस्पताल पहुंचाया गया जिस समय पर उपचार मिल सका
पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा डायल हंड्रेड टीम द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता एवं तत्परता एवं समर्पण प्रशासनीय है ऐसे कार्य समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को और सशक्त करते हैं
0 Comments