चौकी केशवाही थाना बुढ़ार में जब्त 14 लावारिस दोपहिया वाहन, 7 दिन में दावा नहीं करने पर होगी नीलामी
शहडोल (म.प्र.) – चौकी केशवाही, थाना बुढ़ार अंतर्गत विभिन्न स्थानों से लावारिस हालत में पाए गए कुल 14 दोपहिया वाहनों को पुलिस ने जब्त कर चौकी परिसर में खड़ा कर दिया है। इन वाहनों में मोटरसाइकिल और स्कूटर शामिल हैं, जिनकी नंबर प्लेटें इस प्रकार हैं: CG16-7553, MP18-0445, MP18BA3237, MP18MD2519, MP18M9676, MP18A4115, MP18MN9069, MP65MB1180, MP18BA1844, MP18BA8189, CG11BA0928, MP18M5067, MP18G2578, और दो बिना नंबर की गाड़ियां (एक लूना और एक राजदूत) भी शामिल हैं।*
चौकी केशवाही से जारी सूचना के अनुसार, यदि इन वाहनों के स्वामी आगामी 7 दिवसों के भीतर संबंधित दस्तावेजों सहित चौकी में उपस्थित होकर अपना स्वामित्व प्रमाणित नहीं करते, तो इन सभी वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे समय रहते चौकी से संपर्क कर अपने वाहन प्राप्त करें, अन्यथा वे इनसे स्वामित्व का अधिकार खो बैठेंगे।

0 Comments