हर साल की तरह इस साल भी हजरत मकबूल शाह बाबा का तीन दिवसीय उर्स का आगाज 23 मई से शुरू हो गया है
![]() |
खबर है शहडोल जिले से जहां पर हर साल की तरह इस साल भी हजरत मकबूल शाह बाबा तलैया वाले का उर्स का आगाज शुरू हो गया है इस साल तीन दिवसीय उर्स का आयोजन होना है जिसका 23 मई दिन शुक्रवार से उर्स का आगाज शुरू हो गया है जिसमे हजरत बाबा का चादर पोसी के साथ हजरत मकबूल शाह बाबा तलैया वाले का उर्स का शुभारंभ किया गया चादर पोसी में कुंवर रघुनंदन सिंह राजा भैया और अजीत कुमार शुक्ल अध्यक्ष उर्स कमेटी इरशाद अहमद उपाध्यक्ष अख्तर राजा सचिव इम्तियाज अहमद इकबाल अहमद शमसुद्दीन मोहम्मद मूबीन मास्टर मंसूर मोहम्मद अशफाक सुधीर शर्मा शिवनारायण शुक्ला तनवीर एजाज नूर मोहम्मद सरफराज आरिफ इरशाद रियाज भाई सगीर मैनेजर और तमाम बाबा के चाहने वाले मौजूद रहे मुफ्तिए संभाग हजरत मौलाना मंसूर आलम अशरफी के सरपरस्ती के साथ चादरपोशी का प्रोग्राम संपन्न हुआ
अब दिनांक 24 और 25 मई को देखना ना भूले शानदार कव्वाली का प्रोग्राम आज दिनांक 24 मई को साकिब अली साबरी और सोफिया चिश्ती के बीच शानदार मुकाबला होने जा रहा है और कल दिनांक 25 मई को हिंदुस्तान के मशहूर ओ मारूफ फनकार रईस अनीस साबरी एवं सोफिया चिश्ती के बीच शानदार कव्वाली का मुकाबला देखने को मिलेगा आप तमामी बाबा के चाहने वाले हजरत से कमेटी के जिम्मेदारान यह इंलतेजा कर रहे हैं की बाबा की उर्स में ज्यादा से ज्यादा जायरीन पहुंचे और उर्स को कामयाब बनाएं
0 Comments