रस्मोहिनी में इस बार लक्ष्य से अधिक हुई तेंदूपत्ता खरीदी
तेंदूपत्ता खरीदी कार्य पूर्ण भठिया
तेंदूपत्ता सीजन 2025 लघु वन उपज समिति रसमोहनी क्षेत्र अंतर्गत नोडल अधिकारी विनोद कुमार सोनी द्वारा शासन से निर्धारित लक्ष्य2680000 तेंदूपत्ता गडडी को दृष्टिगत रखते हुए ठेकेदार से आपसी सामंजस स्थापित करते हुए अच्छी गुणवत्ता युक्त तेंदूपत्ता का संग्रहण 18 फडो के माध्यम से 2692000 तेंदूपत्ता गड्डी का संग्रहण कराया गया है! जिसका परिवहन कार्य एवं गोदा मीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जो लक्ष्य निर्धारित था उस लक्ष्य को पूर्ति करते हुए100.4% पूर्ण कर दिया गया है जो अत्यंत सराहनीय है!
0 Comments