Header Ads Widget

खैरहा का तीन दिवसीय उर्स शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न

खैरहा का तीन दिवसीय उर्स शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न



अनीस सबरी का स्वागत करते हुए। कार्यक्रम के अध्यक्ष

खबर है शहडोल जिले से जहां हर साल की तरह इस साल भी हजरत मकबूल शाह बाबा तलैया वाले का उर्स मुबारक बड़ी धूमधाम के साथ दिनांक 23 24 एवं 25 मई को शांतिपूर्ण तरीके से हुई संपन्न 

आपको बताते चले की दिनांक 23 मई को चादर पोसी हुआ एवं 24 मई को हिंदुस्तान की मशहूर कव्वाल साकिब अली साबरी एवं सोफिया चिश्ती के बीच शानदार मुकाबला हुआ जिसका मुख्य अतिथि रघुनंदन सिंह अजय सिंह मजहर खान जनाब गैस अहमद नुमान खंडेलवाल धीरज सिंह बघेल कार्यक्रम अध्यक्ष मोहम्मद अबरार की उपस्थित में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया 25 मई 2025 को हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल रईस अनीस साबरी एवं सोफिया चिश्ती के बीच शानदार मुकाबला देख गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री जगन्नाथ शर्मा सभापति निर्माण समिति जिला पंचायत शहडोल श्री राजीव सिंह ब्लास्ट कंपनी डायरेक्टर श्री राहुल सिंह जी दीपिका शर्मा दुइजी कॉल कार्यक्रम के अध्यक्ष जनाब हाजी एखलाख खान साहब उर्स कमेटी के सरपरस्त 


जनाब हाजी रसीद कादरी अध्यक्ष उर्स कमेटी मोहम्मद इरशाद अहमद उपाध्यक्ष अख्तर राजा सेक्रेटरी इम्तियाज अहमद तनवीर अहमद इकबाल अहमद अहमद राजा शमसुद्दीन मोहम्मद रियाज जनाब शेर खान जनाब मोबीन मास्टर मंसूर सागर मैनेजर जनाब शेख अब्दुल्ला इम्तियाज बबलू निसार भाई नूर मोहम्मद अरशद मौलाना प्रदीप सोनी अमृत कचेर इनकी उपस्थिति के साथ-साथ कार्यक्रम में पब्लिको का देखा गया जन सैलाब थाना प्रभारी खैरहा श्री दिलीप जी के द्वारा अपने दलबल के साथ लगातार तीन दिनों से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़े कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरा सहयोग दिया गया

Post a Comment

0 Comments